इथोपिया में बड़ा विमान हादसा: बोइंग-737 नैरोबी के पास हुआ क्रैश, 157 लोगों के मरने की आशंका
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: ANI)

नैरोबी: इथिओपियन एयरलाइंस (Ethiopian Airlines) का विमान 'बोइंग 737' के क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक इस विमान में कुल 149 पैसेंजर और 8 क्रू मेंबर सवार थे. हादसा इतना भयंकर था कि विमान में सवार सभी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह हादसा केन्या की राजधानी नैरोबी के नजदीक सुबह करीब 8:44 बजे हुआ है. फिलहाल मौके पर सभी इमरजेंसी सेवाएं पहुंच चुकी है. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं इथोपिया के प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं.

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम पुष्टि करते हैं कि अदीस अबाबा से नैरोबी जाने वाली उड़ान संख्या ईटी-302 आज दुर्घटना की शिकार हो गई.’’ बयान में कहा गया, ‘‘विश्वास किया जा रहा है कि इसमें 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य थे.’’

एयर लाइन ने कहा, ‘‘ राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है और हम अभी किसी के जीवित होने या संभावित मौत की पुष्टि नहीं कर रहे है.’’ यह विमान स्थानीय समयानुसार तड़के आठ बजकर 38 मिनट पर बोले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड़डे से रवाना हुआ और छह मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया.