
Earthquake in Pakistan: म्यांमार और थाईलैंड के बाद अब पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पाकिस्तान में आज रात जब लोग सो रहे थे, तभी करीब 2.58 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोग डरकर अपने घरों से बाहर भागने लगे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, यह भूकंप पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में महसूस किया गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी प्रकार के बड़े जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बावजूद इसके, भूकंप के कारण लोग डरे हुए और दहशत में हैं.
वहीं म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद एक के बाद एक झटके महसूस किए जा रहे हैं. म्यांमार में मंगलवार को एक और झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.7 मापी गई. इस भूकंप में अब तक 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. यह भी पढ़े: Myanmar Earthquake: म्यांमार में फिर आया भूकंप, मरने वालों की संख्या 3 हजार के करीब
म्यांमार में आई तबाही के बाद थाईलैंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जहां भूकंप से बड़ा नुकसान हुआ है.
म्यांमार के मदद के लिए भारत ने बढ़ाया है हाथ
वहीं म्यांमार में भूकंप से मची तबाही के बाद भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है. इसी कड़ी में शनिवार को 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत भारत का एक और सी-130 विमान म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ में लैंड हुआ. इस विमान के जरिए साथ 38 एनडीआरएफ कर्मी और 10 टन राहत सामग्री भेजी गई है.
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "एक और सी-130 विमान एनडीआरएफ के 38 कर्मियों और 10 टन राहत सामग्री के साथ राजधानी शहर नेपीडॉ में उतरा। यह आज म्यांमार में राहत सहायता लाने वाला तीसरा भारतीय विमान है। ऑपरेशन ब्रह्मा.