जकार्ताः इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में शुक्रवार को भूकंप की तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.5 मापी गई है. फिलहाल जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. लेकिन राज्य में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र डोंग्गाला के मध्य सुलावेसी कस्बे के उत्तर में 30 किलोमीटर दूर करीब 18 किलोमीटर की गहराई में दर्ज हुआ है. सरकार की ओर से भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटकों के बाद लोग घर से बाहर निकल आए. आसपास दहशत का माहौल है. लोग वापस घरों में जानें से दर रहे है. भूकंप के कारण दीवार में दरारे आई है.
7.5 magnitude earthquake hits central Indonesia, reports USGS. Indonesian disaster agency issues Tsunami warning: AFP
— ANI (@ANI) September 28, 2018
गौरतलब है कि बीते कुछ समय इंडोनेशिया और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस होते रहे हैं. इससे पहले आचे प्रांत में बुधवार देर रात 5.0 तीव्रता भूकंप की तेज झटके महसूस किए गए. इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप पर 29 जुलाई से 19 अगस्त के बीच 6.3 से 6.9 तीव्रता के बीच आए भूकंप में 557 लोगा मारे गए थे और 4 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए थे.