Earthquake in Japan: टोक्यो के इबाराकी प्रान्त में 4.8 तीव्रता का भूकंप, मौसम विभाग ने दी जानकारी

जापान के टोक्यो के उत्तर-पूर्व में इबाराकी प्रान्त के कुछ हिस्सों में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया, मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10:52 बजे 50 किमी की गहराई पर आया.

भूकंप/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

टोक्यो, 22 जुलाई: जापान के टोक्यो के उत्तर-पूर्व में इबाराकी प्रान्त के कुछ हिस्सों में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया, मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10:52 बजे 50 किमी की गहराई पर आया. यह भी पढ़ें: Italy Milan Tornado: इटली में आया भीषण बवंडर, खौफनाक तूफानी VIDEO देखकर उड़ जाएंगे होश

इसकी तीव्रता जापान के भूकंपीय तीव्रता पैमाने पर 4 मापी गई. इसका केंद्र इबाराकी से 36.5 डिग्री उत्तर अक्षांश और 140.8 डिग्री पूर्व देशांतर पर था. सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

Share Now

\