Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के साथ भूकंप के तेज झटके, कई की मौत, बड़ी संख्या में लोग घायल! देखें VIDEO

अफगानिस्तान भूकंप प्रभावित क्षेत्र रहा है. यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं, जिनका असर भारत और पाकिस्तान में भी महसूस होता है.

Earthquake in Afghanistan: पड़ोसी देश अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता 6.3 मापी गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप में 4 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. देर रात जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तभी अचानक धरती हिलने लगी. तेज झटकों से लोग डरकर उठ गए और अपने घरों से बाहर निकलकर जान बचाने के लिए भागने लगे.

देर रात आया भूकंप

यह भूकंप सोमवार तड़के 12:59 बजे (स्थानीय समय) आया. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले, शनिवार देर रात भी इसी इलाके में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था. इसकी जानकारी यूरोपीय मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने दी थी. यह भी पढ़े: Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, 250 से अधिक की मौत! 500 घायल; देखें तबाही का VIDEO

अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके

भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल

भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि, प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है. मौके पर सीनियर अधिकारी मौजूद हैं और घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान भूकंप प्रभावित क्षेत्र रहा है. यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं, जिनका असर भारत और पाकिस्तान में भी महसूस होता है.

Share Now

\