फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए
फिलीपींस के लानाओ डेल नोर्ते प्रांत में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.0 मापी गई.
मनीला: फिलीपींस के लानाओ डेल नोर्ते प्रांत में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.0 मापी गई. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएसजीएस के अनुसार, झटकों से सापाद नगरपालिका प्रभावित हुई. भूकंप का केंद्र 598.1 किमी की गहराई में रहा.भूकंप में अभी किसी नुकसान या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
इससे पहले भी फिलीपींस में भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और 25 अन्य घायल हो गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई. फिलीपींस भूकंप विज्ञान एजेंसी और एक प्रांतीय गवर्नर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणी द्वीप मिंदानो पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का पैमाना 5.7 था. सोल माटुगैस के गवर्नर सुरिगैओ डेल नौर्ते ने कहा कि भूकंप के कारण दिल का दौरा पड़ जाने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए. उन्होंने एक रेडियो साक्षात्कार में कहा कि दो घर ध्वस्त हो गए. फिलीपींस के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान के मुताबिक गत दस फरवरी को 6.7 तीव्रता वाले भूकंप के कारण 4 लोगों की मौत हो गई थी और 100 अन्य घायल हो गए थे.