जापान में भूकंप के झटके, रिएक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता दर्ज
जापान में शनिवार को नाजे से 169 किलो मीटर उत्तर-पश्चिम में 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र 29.3349 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 128.1371 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 242.18 किलो मीटर की गहराई में था.
हांग कांग: जापान (Japan) में शनिवार को नाजे से 169 किलो मीटर उत्तर-पश्चिम में 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (United States Geological Survey) ने इसकी जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप (Earthquake) का केंद्र 29.3349 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 128.1371 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 242.18 किलो मीटर की गहराई में था.
बता दें कि तोक्यो में कुछ दिन पहले 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी थी. उस भूकंप के बाद कम से कम 16 लोग घायल हो गए थे. प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा था कि सरकार क्षेत्र में संभावित बचाव अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है. नागरिकों से सतर्क रहने को लेकर आगाह भी किया था.
संबंधित खबरें
Vanuatu Earthquake: वानुअतु में 6.1 तीव्रता का भूकंप, 4 दिन पहले भी यहां कांप रही थी धरती, 12 लोगों की हुई थी मौत
Earthquake in Vanuatu: वानुआतु में 7.4 तीव्रता के साथ भूकंप के तेज झटके, बिल्डिंगें कांपती नजर आईं, सुनामी का अलर्ट जारी (Watch Video)
Earthquake in Telangana: तेलंगाना के मुलुगु में सुबह, सुबह भूकंप के झटकों से कांपी धरती, तीव्रता 5.3 रही
Telangana Earthquake Today: तेलंगाना के मुलुगु में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता
\