ट्रंप ने कहा- योग्य और मदद कर सकने वाले लोग देश में आएं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि योग्य और मदद कर सकने वाले लोग देश में आएं और व्यक्ति अवैध तरीके से सीमा के अन्दर घुसपैठ नहीं करें.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (File Image)

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि योग्य और मदद कर सकने वाले लोग देश में आएं और व्यक्ति अवैध तरीके से सीमा के अन्दर घुसपैठ नहीं करें. ट्रंप ने शनिवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं सीमाओं पर बहुत सख्त हूं. हमलोग सीमाओं पर बहुत सख्त रहे हैं. लोग हमारे देश में कानूनी तरीके से आए हैं, अवैध तरीके से नहीं. मैं चाहता हूं कि वे योग्यता के आधार पर आएं.’’

अवैध आप्रवासन के मुद्दों पर सवालों के जवाब में राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि वह चाहते हैं कि लोग योग्यता के आधार पर आएं. इस कदम से भारत जैसे देशों से प्रौद्योगिकी पेशेवरों को मदद मिल सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्या चाहता हूं योग्यता। मैं चाहता हूं कि काफी लोग आएं. हमारे देश में फिर से बेहतरीन कार कंपनियां आ रही हैं. पिछले 35 वर्षों में ऐसा नहीं हुआ है. फॉक्सकॉन जैसी कंपनियां हैं, जो विस्कॉन्सिन में विशाल संयंत्र लगाने जा रही है.’’

Share Now

\