Donald Trump Jr. Twitter / X Account Hacked: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर यानी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे का X अकाउंट हैक हो गया है. उनके अकाउंट से लगातार आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे हैं. उनके अकाउंट से पोस्ट किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की मृत्यू हो गई है, जो फेक है.
इस अकाउंट के कई तरह के पोस्ट किए जा रहे हैं. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर गालियां लिखी जा रही हैं. यहां तक एलॉन मस्क को भी लेकर पोस्ट किया गया है.
हैकर ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के अकाउंट से पोस्ट किया है, 'मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पिता डोनाल्ड ट्रंप अब नहीं रहें. साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मैं हिस्सा ले रहा हूं.'

इन सभी पोस्ट्स को देखते हुए इस बात की काफी ज्यादा आशंका है कि ये अकाउंट हैक हुआ है. हैकर ने Logan Paul के लिए भी आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं. इन सब के पीछे कौन है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
BREAKING: Donald Trump Jr. Twitter / X account has been hacked pic.twitter.com/9BaSRg0cgQ
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) September 20, 2023













QuickLY