Coronavirus in US: अमेरिका में हालात हुए बेकाबू, राष्ट्रपति ट्रम्प ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन
अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सामाजिक दूरी वाले दिशा-निर्देशों को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. ट्रंप ने इस बात की पुष्टि व्हाइट हाउस में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी.
नई दिल्ली: अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सामाजिक दूरी वाले दिशा-निर्देशों को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. ट्रंप ने इस बात की पुष्टि व्हाइट हाउस में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. बात करें अमेरिका में कोरोना वायरस के प्रकोप के बारे में तो यहां अबतक लगभग एक लाख 37 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'हम अपने दिशा निर्देशों को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा रहे हैं, जिससे इस वायरस के प्रकोप को धीमा किया जा सके. आप लोग जितनी अच्छी तरह से काम करेंगे, उतनी ही जल्दी यह बुरा सपना खत्म हो होगा.'
दुनिया के जिन देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला है उसमें अमेरिका का भी नाम शामिल है. अमेरिका में हालात लगातार खराब होते जा रही है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. न्यूयॉर्क में कोरोना से मरने वालों की तादाद सात 100 के पार हो गई है. वहीं अकेले न्यूयॉर्क में संक्रमित लोगों की संख्या 52000 हो गई है.
यह भी पढ़ें- Covid-19 का कहर: यूरोप और अमेरिका में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ा
बात करें भारत की तो यहां अबतक कोरोना वायरस की चपेट में 1,139 लोग आ चुके हैं. वहीं इस जानलेवा महामारी की वजह से 30 लोगों की मौत हो चुकी है.