अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने FBI द्वारा प्रचार अभियान में कथित जासूसी के मामले में जांच की मांग की
(Photo Credits: Facebook)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव के चलते न्याय विभाग ने महानिरीक्षक से आकलन करने को कहा है कि क्या राजनीतिक कारणों से ट्रंप के प्रचार अभियान की जासूसी तो नहीं कराई गई थी. वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि यह कदम ट्रंप और संघीय कानून प्रवर्तनालय अधिकारियों के बीच टकराव को दूर कर सकता है.

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "मैं इस बात की जांच की मांग करूंगा कि कहीं राजनीतिक कारणों से ट्रंप चुनाव प्रचार अभियान की जासूसी तो नहीं की गई थी. क्या इस कदम के पीछे ओबामा प्रशासन का आदेश तो नहीं था."

ट्रंप के ट्वीट के कुछ घंटों बाद न्याय विभाग ने कहा कि उन्होंने महानिरीक्षक को ट्रंप के चुनाव अभियान के एक पूर्व सलाहकार की जांच करने को कहा है कि कहीं एफबीआई ने जासूसी तो नहीं की थी.

न्याय विभाग ने कहा कि यदि इसमें किसी तरह के आपराधिक आचरण के साक्ष्य पाए गए तो यूएस अटॉर्नी से सलाह ली जाएगी.

उप अटॉर्नी जनरल रॉड जे.रोसेनस्टेन ने जारी बयान में कहा, "यदि ट्रंप के प्रचार अभियान में किसी तरह की घुसपैठ या जासूसी के साक्ष्य पाए गए तो हमें इसकी तह तक जाने और उचित कदम उठाने होंगे."