वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को बंधक मामलों पर प्रमुख वार्ताकार रॉबर्ट ओ’ब्रायन को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है जो जॉन बोल्टन की जगह लेंगे. बोल्टन को पिछले सप्ताह हटा दिया गया था. ट्रंप ने ट्वीट किया कि विदेश विभाग में बंधकों से जुड़े मामलों के विशेष दूत के तौर पर सेवारत ओ’ब्रायन को एनएसए की भूमिका के लिए चुना गया है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं हमारे नये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर रॉबर्ट सी ओ’ब्रायन को नियुक्त कर रहा हूं जो इस समय विदेश विभाग में बंधकों के मामलों के लिए राष्ट्रपति के बहुत सफल विशेष दूत हैं.’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने रॉबर्ट के साथ लंबे समय तक और बहुत काम किया है. वह अच्छा काम करेंगे.’’ओ’ब्रायन बंधकों के मामलों के विशेष दूत के रूप में अमेरिकी बंधकों के परिवारों के साथ काम करते हैं और संबंधित मुद्दों पर सलाह देते हैं. यह भी पढ़े-NSA अजीत डोभाल ने US के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन से की बात, अमेरिका को दिए पाकिस्तान की करतूत के सबूत
I am pleased to announce that I will name Robert C. O’Brien, currently serving as the very successful Special Presidential Envoy for Hostage Affairs at the State Department, as our new National Security Advisor. I have worked long & hard with Robert. He will do a great job!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 18, 2019
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार बोल्टन की जगह ओ’ब्रायन को चुनकर राष्ट्रपति ने लंबे समय तक वकील रहे उस शख्स पर विश्वास जताया है जिन्होंने राष्ट्रपति को उत्तर कोरिया तथा तुर्की जैसे देशों द्वारा बंधक बनाये गये अमेरिकियों को वापस लाने के अपने काम से प्रभावित किया है. ओ’ब्रायन ट्रंप के चौथे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार होंगे.
व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा था कि राष्ट्रपति ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद के लिए पांच लोगों के नाम छांटे हैं. इनमें ओ’ब्रायन के अलावा रिक वाडेल, लीसा गॉर्डन-हेगर्टी, फ्रेड फ्लीट्ज और कीथ केलॉग शामिल थे. ट्रंप ने पिछले सप्ताह 11 सितंबर को अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोल्टन को यह कहते हुए निकाल दिया कि वह उनके कई सुझावों से ‘‘असहमत’’ हैं.