Sweden Quran-Burning Protest: कुरान जलाने के विरोध में स्टॉकहोम में प्रदर्शन

स्वीडन में कुरान जलाए जाने के विरोध में सैकड़ों प्रदर्शनकारी सेंट्रल स्टॉकहोम में एकत्र हुए समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह सभा एक मस्जिद के पास एक चौराहे पर हुई थी

(Photo Credit : Twitter)

स्टॉकहोम, 10 जुलाई: स्वीडन में कुरान जलाए जाने के विरोध में सैकड़ों प्रदर्शनकारी सेंट्रल स्टॉकहोम में एकत्र हुए समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह सभा एक मस्जिद के पास एक चौराहे पर हुई थी जहां एक व्यक्ति ने 28 जून को कुरान की एक प्रति को आग लगा दी थी. यह भी पढ़े: Sweden Quran-Burning Protest: स्वीडन में मस्जिद के सामने कुरान जलाने की तैयारी, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दी अनुमति

डेगेन्स न्येथर (डीएन) अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, स्वीडिश पुलिस ने बताया कि रविवार के विरोध प्रदर्शन में लगभग 3,000 प्रतिभागी एकत्र हुए थेविरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वाले यूनाइटेड इस्लामिक एसोसिएशन ऑफ स्वीडन के अध्यक्ष मुस्तफा इस्सा ने डीएन को बताया कि कुरान को जलाना नफरत फैलाने वाला कृत्‍य है जिसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

Share Now

\