Moscow Attack Death Toll: मॉस्को आतंकी हमले में अब तक 150 लोगों की मौत, आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है रूस

मॉस्को के एक कॉन्सर्ट हॉल में बंदूकधारियों द्वारा गोलियां चलाए जाने के बाद कम से कम 150 लोग मारे गए और लगभग 140 अन्य घायल हो गए.

(Photo : X)

Russia Terrorist Attack: मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल में हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है और लगभग 140 अन्य घायल हो गए हैं. रूस का कहना है कि यूक्रेन, हमलावरों के संपर्क में था. आतंकी हमले में शामिल सभी 4 आतंकियों को हिरासत में ले लिया गया. इनके अलावा 7 और संदिग्धों को पकड़ा गया है. RT इंडिया की रिपोर्ट मुताबिक चार संदिग्ध सफेद रंग की कार में भागने की कोशिश कर रहे थे.

6,200 सीटों वाले क्रोकस सिटी हॉल में रॉक ग्रुप 'पिकनिक' को अपना परफॉरमेंस देना होता है. परफॉरमेंस को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्टा रहती है. लेकिन प्रोग्राम शुरू हो, इससे पहले ही कॉन्सर्ट गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठता है. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हैं, लेकिन आतंकियों की नजर के सामने जो भी आया, उन्होंने सबको भून डाला.

हमला शुक्रवार रात (22 मार्च) को हुआ। इसकी जिम्मेदारी ISIS ने ली है. सेना जैसी वर्दी पहने 4 आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई, बम फेंके और फरार हो गए. पहले आतंकियों की संख्या 5 बताई गई थी. हमले में अब तक  150 लोगों की मौत हुई है. रूस का कहना है कि आतंकियों ने पूरी हॉल को जलाने की कोशिश की थी. जांच के दौरान हॉल में कैमिकल्स मिले हैं.

PM मोदी ने दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा- हम मॉस्को में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. दुख की इस घड़ी में भारत, रूस की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.

Share Now

\