ज्वालामुखी विस्फोट से 121 लोगों की मौत, 300 लोग अब भी लापता
ज्वालामुखी (photo credit- pixabay)

ग्वाटेमाला. पांच और मृतकों की पहचान के बाद ग्वाटेमाला में फ्यूगो ज्वालामुखी में विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. ग्वाटेमाला के 'नेशनल कोऑर्डिनेशन फॉर डिजास्टर रिडक्शन' ने बुधवार को यह जानकारी दी. ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी विस्फोट के करीब डेढ़ महीने होने के बाद भी करीब 300 लोग आज भी लापता हैं. वहीं मरने वालों की संख्या में इजाफा हो गया है.

नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण के प्रवक्ता ने कहा कि नए पहचाने गए लोगों में से केवल दो के नाम लापता सूची में थे. सूची में अब 300 लोग शामिल हैं. खबरों की मानें तो ज्वालामुखी विस्फोट के कारण करीब 13 हजार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा था.

गौरतलब है कि तीन जून को फ्यूगो ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट से करीब 20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. ज्वालामुखी विस्फोट के बाद सर्वाधिक प्रभावित इलाकों चिमाल्टेनेंगो, सेकाटेपेकेज, इस्कुइंतला में आपातकाल घोषित किया गया.

वही दूसरी तरफ 3,763 मीटर के ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद से हानिकारक पदार्थ भी निकल रहे हैं, जिससे बीच में ही राहतकर्मियों को मजबूरन पीड़ितों को खोजने का काम बंद करना पड़ रहा था.

ज्वालामुखी विस्फोट के कई इलाकों में भारी तबाही हुई थी. ज्वालामुखी का लावा आसमान पर कई किलीमीटर तक जाने के बाद काफी व्यापक दायरे में फैल गया था.

(एजेंसी इनपुट के साथ)