COVID-19 Update: दुनियाभर में कोरोनावायस के मामले 19.5 करोड़ से ज्यादा

दुनियाभर में करोनावायरस के मामले बढ़कर 19.5 करोड़ हो ज्यादा हो गए हैं. इस महामारी से अबतक कुल 41.8 लाख से ज्यादा लोगों की जानें गई है और 3.84 अरब लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

वाशिंगटन, 27 जुलाई : दुनियाभर में करोनावायरस के मामले बढ़कर 19.5 करोड़ हो ज्यादा हो गए हैं. इस महामारी से अबतक कुल 41.8 लाख से ज्यादा लोगों की जानें गई है और 3.84 अरब लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं. मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान में वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 195,346,146 और 4,182,831 है.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 35,287,269 और 627,039 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 31,439,764 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (19,707,662), रूस (6,149,780), फ्रांस (5,999,244), यूके (5,722,298), तुर्की (5,618,417), अर्जेंटीना (4,859,170), कोलंबिया (4,736,349), स्पेन (4,342,054), इटली (4,320,530), जर्मनी (3,764,419), ईरान (3,723,246) और इंडोनेशिया (3,194,733) हैं. यह भी पढ़ें : New Covid Variant Found in UK: यूके में मिला नया कोविड वेरिएंट, 16 मामले आए सामने, यहां पढ़ें सबकुछ

अगर वायरस से हुई मौतों की बात करें तो ब्राजील 550,586 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है. जिन देशों में मौत की संख्या 100,000 के पार चली गई हैं, उनमें भारत (421,411), मेक्सिको (238,424), पेरू (195,973), रूस (154,601), ब्रिटेन (129,172), इटली (127,971), कोलंबिया (119,182), फ्रांस (111,667) और अर्जेंटीना (104,105) शामिल है.

Share Now

\