COVID-19: इटली में फिर से बिगड़ रही कोविड की स्थिति
इटली में पिछले कई हफ्तों के दौरान कोविड-19 के मामलों में गिरावट दर्ज किए जाने के बाद अब एक बार फिर स्थिति बिगड़ती जा रही है. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. इस सप्ताह इटली में संचरण दर (ट्रांसमिशन रेट) एक सप्ताह पहले के 0.75 से बढ़कर 0.83 हो गई है.
रोम, 12 मार्च : इटली में पिछले कई हफ्तों के दौरान कोविड-19 के मामलों में गिरावट दर्ज किए जाने के बाद अब एक बार फिर स्थिति बिगड़ती जा रही है. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. इस सप्ताह इटली में संचरण दर (ट्रांसमिशन रेट) एक सप्ताह पहले के 0.75 से बढ़कर 0.83 हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि यह दर, जिसे आर0 भी कहा जाता है, यह दर्शाती है कि एक संक्रमित व्यक्ति अपनी संक्रामक अवधि के दौरान औसतन कितने और संक्रमण के मामले फैलाएगा.
हालांकि इटली में आर0 की दर अभी भी 1.0 से नीचे है, मगर स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि हालिया वृद्धि को महत्वपूर्ण रूप से देखा जाना चाहिए. वृद्धि ने मीडिया की उन अटकलों को और हवा दे दी है, जिनमें कहा जा रहा है कि देश अब संक्रमण की एक नई लहर की ओर बढ़ रहा है. हालांकि देश में अधिकांश स्वास्थ्य प्रतिबंधों में ढील दी गई है, जिसे इसका एक अन्य कारण भी माना जा सकता है. यह भी पढ़ें : COVID-19: भारत में कोरोना के 4,194 नए मामले, 255 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों में, मंत्रालय ने 53,127 नए कोविड मामले दर्ज किए. यह आंकड़ा मोटे तौर पर पिछले दिनों की रिपोर्ट के अनुरूप है, लेकिन 28 फरवरी को दर्ज किए गए 18,000 से अधिक मामलों के हाल के निचले स्तर से अधिक है. जनवरी में, अधिकारियों ने प्रति दिन 200,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए थे. इसी अवधि में, मंत्रालय ने कोविड की वजह से 156 और मौत की सूचना दी. शनिवार तक, इटली के कुल कोविड मामले और मौतें क्रमश: 13,268,459 और 156,649 दर्ज की गई हैं.