New Year 2021: नए साल के स्वागत के लिए चीन के वुहान शहर में उमड़ी भीड़, देखें वीडियो

2020 के अंत की घड़ी बेहद नजदीक आ गई है. नए साल का धूमधाम से स्वागत करने के लिए हर कोई तैयार है. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण नए साल का जश्न जरा फीका नजर आ रहा है. विश्व के कई शहरों में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू लगाया गया है.

नए साल के स्वागत में वुहान में जुटे लोग (Photo Credits: Twitter)

बीजिंग: 2020 के अंत की घड़ी बेहद नजदीक आ गई है. नए साल का धूमधाम से स्वागत करने के लिए हर कोई तैयार है. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण नए साल का जश्न जरा फीका नजर आ रहा है. विश्व के कई शहरों में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. महामारी को नियंत्रण और रोकथाम के तमाम उपाय किये गए है. इस बीच, नए साल की शुरुआत के मौके पर चीन (China) के हुबेई प्रांत (Hubei Province) के वुहान (Wuhan) शहर में लोगों का जमावड़ा लगा है. कोविड-19: चीनी कंपनी से 11 लाख टीके खरीदेगा पाकिस्तान

चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कोई बड़ा प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. वुहान में रेस्तरां, पब और बार चीन के बाकी हिस्सों की तरह ही चालू है. इससे लोग जगह-जगह समूहों में इकट्ठा हो रहे है. प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर नए साल का स्वागत करने के लिए आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया है. जिसका लोग इकट्ठा होकर बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

Watch Video of Wuhan Residents Gathering for Countdown 2021-

ज्ञात हो कि वुहान को कोरोना वायरस का स्रोत माना जाता है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस बात से इंकार कर दिया है. वुहान के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में सामने आया था. शहर के 1.1 करोड़ लोगों पर इस साल 23 जनवरी को लॉकडाउन लगाया गया और इसके बाद हुबेई प्रांत में भी लॉकडाउन लगाया गया. दोनों जगह आठ अप्रैल तक लॉकडाउन था. हुबेई में वायरस से 4,512 लोगों की मौत हुई, जिनमें वुहान के 3869 लोग शामिल है.

दिसंबर, 2019 में हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में फैले कोरोना वायरस से चीन में कुल 95,460 लोग संक्रमित पाए गए और उनमें से 4,770 लोगों की मौत हो गई. हुबेई में अभी तक वायरस के 68,134 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 50,339 मामले वुहान के हैं. इस साल मई में, वुहान प्रशासन ने लगभग अपनी पूरी आबादी की कोविड-19 जांच भी की थी. इसके बाद भी यहां कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

Share Now

\