Coronavirus Cases in America: अमेरिका में COVID19 के मामले 78 लाख के पार, अब तक 2.14 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

न्यूयॉर्क, 13 अक्टूबर: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार, अमेरिका में कोविड-19 (Covid19) के कुल मामले 7,802,281 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 214,045 मौतें दर्ज की गई है. सीएसएसई ने सोमवार को जानकारी दी कि, कैलिफोर्निया में अब तक कुल 857,563 मामले दर्ज किए गए हैं, जो सभी राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास में 820,921 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद फ्लोरिडा में 736,024, न्यूयॉर्क में 470,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. सीएसएसई के अनुसार, संक्रमण के 210,000 से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में जॉर्जिया, इलिनोइस, नोर्थ कैरोलिना, एरिजोना, टेनेसी और न्यू जर्सी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Basavaraj Patil Sedam Corona Positive: कर्नाटक के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष बासवराज पाटिल सेदम कोरोना पॉजिटिव, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

कोविड-19 से अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है, जो सबसे ज्यादा मामले और मौतों के साथ शीर्ष पर है.