ओटावा, 17 जनवरी: कनाडा में कोविड-19 (COVID-19) के मामलों की संख्या शनिवार को 700,000 के पार पहुंच गई है. सीटीवी के मुताबिक, यहां संक्रमितों और मरने वालों की कुल संख्या इस वक्त क्रमश: 700,988 और 17,847 है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 जनवरी तक के आंकड़ों के हिसाब से ब्रिटेन में पाए गए वायरस के नए वेरिएंट बी.1.1.17 के यहां 22 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि दक्षिण अफ्रीका में मिले वायरस के नए वेरिएंट 501वाय.वी2 के यहां एक मामले के होने का पता चला है.
ओटांरियो में शनिवार की सुबह कोविड-19 के 3,056 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इससे संबंधित मौतें 51 रहीं. इस प्रांत में संक्रमितों की कुल संख्या 234,364 तक पहुंच गई है, जबकि कुल मौतों की संख्या 5,340 है. यहां 200,406 मरीज अब तक पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं. ओंटारियो में पिछले सात दिनों से मामलों की औसत संख्या 3,218 पर बनी हुई है, जबकि इससे एक हफ्ते पहले भी यह संख्या 3,341 थी.
यह भी पढ़ें: Ice Cream Infected With Coronavirus! चीन के तिआनजिन में आइसक्रीम और फ्रोज़ेन डेज़र्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए
ओंटारियो सरकार ने शनिवार की सुबह घोषणा की कि रीओपेनिंग ओंटारियो एक्ट (आरओए) के तहत यह अगले और 30 दिनों तक के लिए लगभग सभी आपातकालीन आदेशों का विस्तार कर रही है क्योंकि इससे यहां की हेल्थ केयर कैपिसिटी को ठीक-ठाक तरीके से बनाए रखा जा सकेगा और जब तक यहां के सभी लोगों का टीकाकरण नहीं हो जाता, तब तक उनकी सुरक्षा भी की जा सकेगी. आरओए के तहत आने वाले आदेशों के खत्म होने की अवधि 20 जनवरी थी, लेकिन इन्हें अब 19 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है.