COVID-19: न्यूजीलैंड में 4 कोविड मामले सामने आए, चारों को आइसोलेशन में रखा गया

न्यूजीलैंड ने कोविड 19 के चार मामलों को आईसोलेशन में भेजा. वहीं बुधवार को समुदाय में कोई नया मामला सामने नहीं आया. चार नए मामले श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और रूस से आए हैं, जो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ऑकलैंड में प्रबंधित आईसोलेशन और क्वारंटीन सुविधाओं में बने हुए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

वैलिंगटन, 23 जून : न्यूजीलैंड (New Zealand) ने कोविड 19 के चार मामलों को आईसोलेशन (Isolation) में भेजा. वहीं बुधवार को समुदाय में कोई नया मामला सामने नहीं आया. चार नए मामले श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और रूस से आए हैं, जो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ऑकलैंड में प्रबंधित आईसोलेशन और क्वारंटीन सुविधाओं में बने हुए हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि न्यूजीलैंड में सक्रिय मामलों की संख्या 24 है और पुष्ट मामलों की कुल संख्या 2,367 है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीमा पर पाए गए नए मामलों का सात दिवसीय रोलिंग औसत दो है. वेलिंगटन क्षेत्र ने अपने कोविड 19 अलर्ट को लेवल 2 शाम 6 बजे से बुधवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक बढ़ा दिया. . बता दें कि रविवार को, सिडनी का दौरा करने के बाद यात्री ने ऑस्ट्रेलिया लौटने पर कोविड 19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया. यह भी पढ़ें :COVID-19 Update: भारत में कोविड-19 के मामले तीन करोड़ के पार

कोविड 19 अलर्ट लेवल 2 के तहत, सभा 100 से कम लोगों तक सीमित है, सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करना होगा, और सभी सार्वजनिक परिवहन पर मास्क पहनना अनिवार्य हैं.

Share Now

\