Coronavirus: ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोविड-19 से संक्रमित, रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
कोरोना वायरस से भारत सहित पूरी दुनिया में अपना कहर मचाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के चलते भारत सहित कई देशों ने लॉकडाउन का ऐलान किया हुआ है. इसी बीच ब्रिटेन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसके साथ ही उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के बड़े बेटे हैं.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) से भारत सहित पूरी दुनिया में अपना कहर मचाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के चलते भारत सहित कई देशों ने लॉकडाउन का ऐलान किया हुआ है. इसी बीच ब्रिटेन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसके साथ ही उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के बड़े बेटे हैं.
क्लेरेंस हाउस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार प्रिंस चार्ल्स और कैमिला दोनों को अब बालमोरल में सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है. जहां उनका इलाज हो रहा है. 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस का टेस्ट स्कॉटलैंड में कराया गया था. फिलहाल उनकी सेहत ठीक है. यह भी पढ़े-अमेरिका में कोरोना वायरस कहर: COVID-19 की चपेट में US के दो सांसद, 100 अरब डॉलर के आपदा पैकेज को मंजूरी
ANI का ट्वीट-
पूरे वर्ल्ड में कोरोना वायरस बड़ी तेजी के साथ अपना पांव पसार रहा है और अब इससे संक्रमितों की फेहरिस्त में ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स का भी नाम जुड़ गया है. अगर ब्रिटेन की बात करें तो यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. साथ ही 8 हजार से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में हैं.
वही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या साढ़े तीन लाख को पार कर चुकी है. इसके साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 17 हजार तक पहुंच गई है.