कोरोना से दुनियाभर में कोहराम, जानलेवा वायरस से 16 लाख लोग संक्रमित- 95 हजार की गई जान
कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रही है. दुनियाभर में हर रोज हजारों कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ रहे है. जबकि संक्रमितों की संख्या में भी दोगुनी रफ़्तार से बढ़ोतरी हो रही है.
वॉशिंगटन: कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रही है. दुनियाभर में हर रोज हजारों कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ रहे है. जबकि संक्रमितों की संख्या में भी दोगुनी रफ़्तार से बढ़ोतरी हो रही है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा जारी ताजा आंकड़ो के मुताबिक पूरे विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है. वहीं, 95 हजार से अधिक संक्रमितों की मौत हो गई है.
अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) ने शुक्रवार सुबह को नवीनतम आंकड़े जारी कर इस बात का खुलासा किया है. इस सूची में कोविड-19 के कुल 4,65,750 मामलों के साथ अमेरिका पहले, 1,53,222 व 1,43,626 मामलों के साथ स्पेन और इटली क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. कोरोना वायरस की जद में चीन के 82,919 लोग, ईरान के 66,220 और यूनाइटेड किंगडम के 65,872 लोग है. इमरान खान ने कहा- आने वाले दिनों में कोरोना से देश की स्थिति बिगड़ सकती है
सीएसएसई के डेटा के अनुसार, महामारी से संक्रमित एक लाख से अधिक मामलों वाले देशों में फ्रांस (1,18,783 केस) और जर्मनी (1,18,235 केस) भी शामिल हैं. वहीं, अमेरिका में कोविड-19 महामारी ने 16 लाख 684 हजार, स्पेन में 15 लाख 447 हजार, इटली में 18 लाख 279 लाख, फ्रांस में 12 लाख 228 हजार, जर्मनी में 2 लाख 607 हजार जिंदगियां छिनी है.
आंकड़ों की माने तो कोरोनावायरस से 184 से अधिक देश और क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, जबकि महामारी से वर्तमान में 3,23,510 से अधिक लोग उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि भारत की बात करें तो सीएसएसई ने यहां 6 हजार 725 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है, और 227 लोगों की मौत की पुष्टी हुई है. जबकि 635 लोग इलाज के ठीक हो गए है.