Coronavirus Fact Check: कोरोना वायरस की क्षमता हुई कम? WHO ने COVID-19 को लेकर किये गए इटालियन डॉक्टर के दावे को किया खारिज

कोरोना वायरस का प्रकोप भारत सहित पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस वायरस से निपटने के लिए सभी देश अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं बन पाई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को चीन के टॉप डॉक्टर के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें उसने कहा था कि कोरोना वायरस अब कम खतरनाक है और उसकी क्षमता कम हो गई है.

Coronavirus (Photo Credits: Pixabay)

जिनेवा. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप भारत सहित पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस वायरस से निपटने के लिए सभी देश अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं बन पाई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने सोमवार को इटली के टॉप डॉक्टर (Italian Doctor) के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें उसने कहा था कि कोरोना वायरस अब कम खतरनाक है और उसकी क्षमता कम हो गई है. इटालियन डॉक्टर की तरफ से यह दावा रविवार को किया गया था जिसका जवाब आज डब्ल्यूएचओ ने दिया है.

डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रयान (Michael Ryan) ने  बातचीत में इटालियन डॉक्टर के दावे पर कहा कि हमें सावधान रहने की आवश्कता है. साथ ही यह सोचना बिल्कुल भी सही नहीं है कि यह वायरस अचानक से खत्म हो जाएगा और इसका प्रभाव भी कम होगा. कोरोना संकट के बीच डॉक्टर अल्बर्टो जैंगरीलो ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इटली में क्लीनिकली तौर पर कोविड-19 का अस्तित्व खत्म हो गया है. यह भी पढ़ें-रूस: अगले हफ्ते से कोरोना वायरस के मरीजों को दी जाएगी गेम चेंजर समझी जाने वाली 'Avifavir' दवा

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस ने इटली को बुरी तरह से प्रभावित किया हुआ है. विश्व में कोविड-19 के चलते मौत के मामले में इटली तीसरे पायदान पर है. माइकल रयान ने कहा कि मानव आबादी में वायरस दो चीजों में से एक कर सकता है-वे मनुष्य के शरीर में विकसित हो सकते हैं और कम रोगजनक बन सकते हैं. दूसरा ये कि कभी-कभी वे और भी अधिक रोगजनक बन सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें सावधान रहने की जरूरत है. यह अभी भी जानलेवा वायरस है.

Share Now

\