Coronavirus Death Count: दुनियाभर में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या चार हजार के पार, पुणे में भी 2 लोग संक्रमित

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया है. एएफपी के आंकड़े के अनुसार चीन में इस वायरस से 17 और लोगों की मौत हो गई.

कोरोनावायरस (Photo Credit-PTI/File)

Coronavirus Death Count:  दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया है. एएफपी के आंकड़े के अनुसार चीन में इस वायरस से 17 और लोगों की मौत हो गई. वहीं, बात करें भारत कि तो पुणे में दो लोंगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि ये दोनों दुबई से पुणे आए थे. इनमें एक पुरुष और एक महिला है. दोनों को नगर निगम द्वारा संचालित नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली में भी प्रशासन मुस्तैद हो गया है. वायरस से संक्रमित चौथे मरीज के संपर्क में आए 76 लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चौथे मरीज का विदेश जाने का इतिहास नहीं रहा है और एक पेटीएमकर्मी के सपंर्क में आने की वजह से कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है. ईरान और चीन की यात्रा कर लौटने वाले जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले के 40 से अधिक निवासियों को नौ पृथक केंद्रों में रखा जाएगा। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

चीन के बाद ईरान, इटली और अमेरिका में भी इस घातक वायरस ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. PTI के अनुसार यूरोप में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 500 के पार हो गई है. सबसे अधिक मौतें इटली में हुई है. वहां, आंकड़ा 463 पहुंच गया है.

पाकिस्तान में भी संक्रमित लोगों कि संख्या 8 हो गई है. नया मामला सिंध प्रांत की राजधानी कराची में सामने आया है जहां अब तक पांच मामले सामने आ चुके हैं.

Share Now

\