Coronavirus Cases Update: दुनियाभर में कोरोना के आकड़ें 9.96 करोड़ के पार, 21.3 लाख संक्रमितों की हुई मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमितों की संख्या 9.96 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि अब तक 21.3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. यहां 10,667,736 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि देश में कोरोना से अब तक 153,470 लोगों की जानें चली गई हैं.

कोरोना संक्रमित क्वारंटाइन (Photo Credits: Getty image)

वॉशिंगटन, 26 जनवरी: दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से संक्रमितों की संख्या 9.96 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि अब तक 21.3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है. मंगलवार सुबह तक मिली जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने खुलासा किया है कि इस वक्त मामलों और हुई मौतों की संख्या क्रमश: 99,660,483 और 2,138,299 पर बनी हुई है. सीएसएसई के मुताबिक, अमेरिका (America) वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. यहां संक्रमितों और मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है, जो कि क्रमश: 25,261,902 और 420,873 है. संक्रमण के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. यहां 10,667,736 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि देश में कोरोना से अब तक 153,470 लोगों की जानें चली गई हैं.

जिन देशों में मामलों की संख्या दस लाख से ज्यादा है, उनमें ब्राजील (8,871,393), रूस (3,698,246), ब्रिटेन (3,680,101), फ्रांस (3,116,355), स्पेन (2,593,382), इटली (2,475,372), तुर्की (2,435,247), जर्मनी (2,154,656), कोलम्बिया (2,027,746), अर्जेंटीना (1,874,801), मेक्सिको (1,763,219), पोलैंड (1,478,119), दक्षिण अफ्रीका (1,417,537), ईरान (1,379,286), यूक्रेन (1,234,772) और पेरू (1,093,938) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: रूस में COVID-19 के 20 हजार नए मामले दर्ज, अब तक 68 हजार से अधिक की हुई मौत

ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर है. जिन देशों में 20,000 से अधिक मौतें हुई हैं, उनमें मेक्सिको (149,614), ब्रिटेन (98,723), इटली (85,881), फ्रांस (73,636), रूस (68,841), ईरान (57,481), स्पेन (56,208), जर्मनी (52,626), कोलंबिया (51,747), अर्जेंटीना (47,034), दक्षिण अफ्रीका (41,117), पेरू (39,608), पोलैंड (35,401), इंडोनेशिया (28,132), तुर्की (25,210), यूक्रेन (23,001) और बेल्जियम (20,779) शामिल हैं.

Share Now

Tags

Corona Vaccine Update Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare Coronavirus Vaccine COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare COVID-19 Vaccine Fight Against Coronavirus live breaking news headlines Lockdown Novel Social Distancing Vaccine ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना वैक्सीन अपडेट कोरोना से जंग कोरोनावायरस वैक्सीन कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 वैक्सीन कोविड-19 वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार कोविड19 वैक्सीन क्वारंटाइन सेंटर नोवेल कोरोना वायरस भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन वैक्सीन सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट जोन

\