COVID-19: स्पेन में कोरोना पॉजिटिव जमाती अस्पताल से फरार, लुकआउट नोटिस जारी

लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती दो मरीज संदिग्ध हालातों में गायब हो गये. इनमें से एक मरीज स्पेन का रहने वाला है. इसकी तबलीगी जमात की ट्रैवल हिस्ट्री मिली थी. इसका लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. जबकि दूसरा मरीज कोरोना संदिग्ध और भारतीय था, जो बाद में खोज लिया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती दो मरीज संदिग्ध हालातों में गायब हो गये. इनमें से एक मरीज स्पेन का रहने वाला है. इसकी तबलीगी जमात की ट्रैवल हिस्ट्री मिली थी. इसका लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. जबकि दूसरा मरीज कोरोना संदिग्ध और भारतीय था, जो बाद में खोज लिया गया.

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक गायब हुए तबलीगी जमाती और कोरोना पॉजिटिव स्पेन वाले मरीज की उम्र 60 साल के करीब है. इसे कुछ दिन पहले निजामुद्दीन बस्ती स्थित मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय से लाकर एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. 17 अप्रैल को यह जमाती संदिग्ध हालातों में गायब हो गया.

यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सफलता के लिए केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग जरूरी : मनमोहन

अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर मध्य दिल्ली जिला पुलिस ने आईपीस्टेट थाने में एफआईआर दर्ज कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी का लुकआउट नोटिस भी पुलिस ने एफआरआरओ के जरिये जारी करवा दिया. हालांकि देश के मौजूदा हालातों में इसके भारत से बाहर भाग पाने की संभावनाएं कम ही हैं.

दूसरे मामले में पुलिस के मुताबिक इसी अस्पताल से एक और कोरोना संदिग्ध के फरार होने की खबर मिली. यह भारतीय है. इसकी कोरोना जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. यह भी संदिग्ध हालातो में गायब मिला. हालांकि बाद में पता चला कि, इसके गायब होने की अफवाह उड़ गयी थी, जब उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था.

Share Now

\