मॉस्को, 3 जुलाई: रूस में कोरोना वायरस (Coronavirus) कितनी तेजी से फैल रहा है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बीते 24 घंटों में 6,760 नए मामले सामने आ गए और इस आंकड़े के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 6,61,165 तक जा पहुंची. देश के कोरोनावायरस रिस्पॉन्स सेंटर ने गुरुवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक आधिारिक बयान के हवाले से बताया कि मौतों का जो आंकड़ा 147 था, वह बढ़कर 9,683 हो गया.
राहत की बात यह कि बीते 24 घंटों में 6,047 मरीज ठीक हुए और इसके साथ संक्रमण से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 428,978 हो गई.
कोरोना संक्रमण के मामले में राजधानी
मास्को का सबसे बुरा हाल है. यहां गुरुवार को संक्रमण के 662 नए मामले सामने आए और इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 222,871 हो गई. रूस के उपभोक्ता अधिकार संगठन ने बताया कि बुधवार को 286,647 लोग चिकित्सकों की निगरानी में रखे गए. देश में अब तक दो करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.