रूस में कोरोना मामलों की संख्या 7.6 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में 6 हजार 234 नए मामले आए सामनें

रूस में पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के 6,234 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद यहां मामलों की कुल संख्या 7,65,437 हो गई है. देश के कोरोनावायरस रिस्पांस सेंटर ने शनिवार को एक बयान में यह आंकड़े बताए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि देश में 124 और मारे गए हैं, इसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,247 हो गई है.

कोरोना वायरस/ प्रतीकात्मक (Photo Credits: IANS)

मॉस्को, 19 जुलाई: रूस में पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के 6,234 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद यहां मामलों की कुल संख्या 7,65,437 हो गई है. देश के कोरोनावायरस रिस्पांस सेंटर ने शनिवार को एक बयान में यह आंकड़े बताए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि देश में 124 और मारे गए हैं, इसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,247 हो गई है. वहीं अब तक कुल 5,46,863 लोग ठीक हुए हैं. इनमें से 7,490 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं.

देश में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र मास्को में 578 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे यहां संक्रमणों की संख्या 2,32,954 हो गई है. शुक्रवार को यहां 2,73,822 लोग चिकित्सा निरीक्षण में थे.

यह भी पढ़ें: Worldwide Coronavirus Update: दुनियाभर में COVID-19 के आकड़ें 1.42 करोड़ के पार, अब तक 6 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

रूस के ग्राहक अधिकार और मानव कल्याण विभाग ने एक अलग बयान में कहा कि देश भर में अब तक 24.6 मिलियन यानि कि 2.4 करोड़ से अधिक परीक्षण किए गए हैं.

Share Now

\