Coronavirus in Africa: अफ्रीका में कोरोना मामलों की संख्या 25 लाख के पार पहुंची

अफ्रीकी महाद्वीप (African continent) में कोविड-19 (COVID-19) मामलों की संख्या सोमवार को 25,08,815 तक पहुंच गई, वहीं महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 59,099 हो गई अफ्रीका रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (Africa CDC) ने यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

अदिस अबाबा, 22 दिसंबर : अफ्रीकी महाद्वीप (African continent) में कोविड-19 (COVID-19) मामलों की संख्या सोमवार को 25,08,815 तक पहुंच गई, वहीं महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 59,099 हो गई अफ्रीका रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (Africa CDC) ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, महाद्वीपीय रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 से संक्रमित कुल 21,08,302 लोग सोमवार दोपहर तक ठीक हो चुके थे.

कोरोना मामलों की संख्या के मामले में सबसे अधिक प्रभावित अफ्रीकी देशों में दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, मिस्र और इथियोपिया हैं, जो कि अफ्रीका सीडीसी के आंकड़ों ने दर्शाया है. 9,21,922 मामलों के साथ दक्षिण अफ्रीका सबसे ज्यादा प्रभावित है. देश में सबसे ज्यादा मौतें भी हुई हैं, जिनकी संख्या 24,691 है. यह भी पढ़ें :

अफ्रीका सीडीसी ने कहा कि मोरक्को 4,17,125 मामलों और 6,957 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है. उसके बाद 1,25,555 मामलों और 7,098 मौतों के साथ मिस्र है. इथियोपिया (Ethiopia) पूर्वी अफ्रीका का कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश और अफ्रीकी महाद्वीप का चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश है. इथियोपिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 1,19,951 मामले और 5,373 मौतें दर्ज हुई हैं.

जैसा कि अफ्रीकी महाद्वीप में कोविड-19 मामलों और मौतों में वृद्धि हुई है, अफ्रीकी यूनियन (एयू) आयोग ने हाल ही में अपने सदस्य राज्यों को राष्ट्रीय कोविड-19 परीक्षण क्षमता बढ़ाने के तत्काल प्रयास के तहत रैपिड एंटीजन (Rapid antigen) परीक्षण के रोलआउट को प्राथमिकता देने के लिए कहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC 2023- 25 Final: जानें क्यों भारत और ऑस्ट्रेलिया के फैंस करेंगे दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान की जीत की दुआ? बॉक्सिंग डे मैच का परिणाम तय करेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की कहानी!

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, इन धुरंधरों खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

SA vs PAK, 1st Test Pitch Report And Weather Update: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या पाकिस्तानी गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मैच से पहले यहां जानें सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\