Coronavirus in Africa: अफ्रीका में कोरोना मामलों की संख्या 25 लाख के पार पहुंची

अफ्रीकी महाद्वीप (African continent) में कोविड-19 (COVID-19) मामलों की संख्या सोमवार को 25,08,815 तक पहुंच गई, वहीं महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 59,099 हो गई अफ्रीका रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (Africa CDC) ने यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

अदिस अबाबा, 22 दिसंबर : अफ्रीकी महाद्वीप (African continent) में कोविड-19 (COVID-19) मामलों की संख्या सोमवार को 25,08,815 तक पहुंच गई, वहीं महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 59,099 हो गई अफ्रीका रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (Africa CDC) ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, महाद्वीपीय रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 से संक्रमित कुल 21,08,302 लोग सोमवार दोपहर तक ठीक हो चुके थे.

कोरोना मामलों की संख्या के मामले में सबसे अधिक प्रभावित अफ्रीकी देशों में दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, मिस्र और इथियोपिया हैं, जो कि अफ्रीका सीडीसी के आंकड़ों ने दर्शाया है. 9,21,922 मामलों के साथ दक्षिण अफ्रीका सबसे ज्यादा प्रभावित है. देश में सबसे ज्यादा मौतें भी हुई हैं, जिनकी संख्या 24,691 है. यह भी पढ़ें :

अफ्रीका सीडीसी ने कहा कि मोरक्को 4,17,125 मामलों और 6,957 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है. उसके बाद 1,25,555 मामलों और 7,098 मौतों के साथ मिस्र है. इथियोपिया (Ethiopia) पूर्वी अफ्रीका का कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश और अफ्रीकी महाद्वीप का चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश है. इथियोपिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 1,19,951 मामले और 5,373 मौतें दर्ज हुई हैं.

जैसा कि अफ्रीकी महाद्वीप में कोविड-19 मामलों और मौतों में वृद्धि हुई है, अफ्रीकी यूनियन (एयू) आयोग ने हाल ही में अपने सदस्य राज्यों को राष्ट्रीय कोविड-19 परीक्षण क्षमता बढ़ाने के तत्काल प्रयास के तहत रैपिड एंटीजन (Rapid antigen) परीक्षण के रोलआउट को प्राथमिकता देने के लिए कहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 389 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Score Update: बेनोनी में टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा वनडे मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Toss And Scorecard: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

South Africa U19 vs India U19, 3rd Youth ODI Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\