अमेरिका के सिनसिनाटी में बैंक के भीतर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी. घटना आज सुबह की है. वहीं इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई और तकरीबन चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पूरे इलाके ने पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है.
वहीं इस घटना के बाद अब पुलिस इस फारिंग के मकसद की जानकारी जुटाने में लगी हुई है. वहीं एक महिला ने दावा किया कि उसने एक शख्स को देखा जो लोगों पर फायरिंग कर रहा था. वहीं तलाशी के दौरान पुलिस को एक शख्स की लाश फाउंटेन स्क्वायर के पास गेटर की आइस क्रीम की दुकान के अंदर मिली है.
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार फायरिंग की घटना हो चुकी है. साल 2006 में सिनसिनाटी में सुबह के वक्त एक क्लब में हुई फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि 15 लोग घायल हो गए. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक हमलावर ने 14 राउंड फायरिंग की और फरार हो गया था.