चीन का प्रथम मंगल ग्रह डिटेक्टर सफलता से प्रक्षेपित

चीन ने हाईनान द्वीप स्थित वनछांग प्रक्षेपण स्थल से अपने पहले मंगल ग्रह डिटेक्टर थिएनवेन नम्बर 1 को सफलता से प्रक्षेपित किया. प्रक्षेपण चीन के लांग मार्च नम्बर 5 के जरिये किया गया, प्रक्षेपण के 2167 सेकेंड के बाद मंगल ग्रह डिटेक्टर सही कक्षाओं में प्रविष्ट होने लगा. चीन ने भी ईएसए, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, अर्जेटीना और अन्य देशों के साथ सहयोग किया.

चीन का प्रथम मंगल ग्रह डिटेक्टर (Photo Credits: Twitter)

बीजिंग, 24 जुलाई: चीन ने हाईनान द्वीप स्थित वनछांग प्रक्षेपण स्थल से अपने पहले मंगल ग्रह डिटेक्टर थिएनवेन नम्बर 1 को सफलता से प्रक्षेपित किया. प्रक्षेपण चीन (China) के लांग मार्च नम्बर 5 के जरिये किया गया, प्रक्षेपण के 2167 सेकेंड के बाद मंगल ग्रह डिटेक्टर सही कक्षाओं में प्रविष्ट होने लगा.

अनुमान है कि सात महीने बाद यह डिटेक्टर मंगल ग्रह की कक्षाओं तक पहुंच जाएगा और मंगल की सतह पर लैंडिंग और गश्त कर वैज्ञानिक अन्वेषण करेगा. चीन ने मंगल पर्यवेक्षण मिशन की परियोजना वर्ष 2016 में बनाई.

यह भी पढ़ें: चीन के खतरे से निपटने के लिए भारत, जापान और दक्षिण कोरिया के साथ काम करेगा अमेरिका: सांसद मार्क वार्नर

चीनी मंगल अन्वेषण एक खुला वैज्ञानिक मंच है, जिसमें हांगकांग और मकाऊ समेत देश के अनेक विश्वविद्यालयों के अनुसंधान संस्थानों ने भी भाग लिया. चीन ने भी ईएसए, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, अर्जेटीना और अन्य देशों के साथ सहयोग किया.

Share Now

\