चीन के उप-राष्ट्रपति वांग किशहान तीन दिवसीय यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं पाकिस्तान

चीन के उप-राष्ट्रपति वांग किशहान (Wang Qishan) अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए रविवार को पाकिस्तान आएंगे. सरकार ने यह जानकारी दी

उप-राष्ट्रपति वांग किशहान (Photo Credit - IANS)

इस्लामाबाद: चीन के उप-राष्ट्रपति वांग किशहान (Wang Qishan) अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए रविवार को पाकिस्तान आएंगे. सरकार ने यह जानकारी दी. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैजल ने कहा, "नवंबर 2018 में प्रधानमंत्री इमरान खान की चीन यात्रा और अप्रैल 2019 में बीजिंग में हुई द्वितीय बेल्ट एंड रोड फोरम में उनकी भागीदारी से दोनों देशों के संबंधों को गति प्राप्त हुई और यह यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान को आगे जारी रखने के संदर्भ में हो रही है."

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट ने फैजल के हवाले से कहा, वांग ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और इमरान खान को फोन किया. यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) और समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. चीनी उपराष्ट्रपति द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

Share Now

\