चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बयान, कहा- पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के विकास में करेगा मदद

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के बाद कहा कि चीन पाकिस्तान के तेज और बेहतर विकास में मदद करने की उम्मीद करता है.

राष्ट्रपति शी जिनपिंग- पीएम इमरान खान (Photo Credits IANS)

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (China President Xi Jinping) ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान (Pak PM Imran Khan) खान से मुलाकात के बाद कहा कि चीन पाकिस्तान के तेज और बेहतर विकास में मदद करने की उम्मीद करता है.

दियाओयुताई स्टेट गेस्टहाउस (Diaoyutai State Guesthouse) में बैठक के दौरान शी ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच आपसी समर्थन और सहयोग की बेहतरीन परंपरा रही है.

इस बात की देखते हुए कि पाकिस्तान मुश्किल समय में चीन की निस्वार्थ मदद करता रहा है. शी ने कहा कि चीन अब विकसित हो चुका है और वह पूरी निष्ठा के साथ पाकिस्तान की तेज और बेहतर विकास करने में मदद करने की उम्मीद करता है.

Share Now

\