China: पृथ्वी का अवलोकन करने के लिए चीन ने लॉन्च किया नया उपग्रह

चीन ने रविवार को सिचुआन प्रांत में जिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से एक नया उपग्रह लॉन्च किया है जिससे पृथ्वी का अवलोकन किया जा सके.

Photo Credits IANS

बीजिंग, 6 दिसम्बर: चीन (China) ने रविवार को सिचुआन प्रांत (Sichuan Province) में जिचांग (Xichang) सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से एक नया उपग्रह लॉन्च किया है जिससे पृथ्वी का अवलोकन किया जा सके. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि यह प्रक्षेपण रविवार सुबह 11.58 बजे किया गया.

यह भी पढ़े: China: चंद्रमा की सतह से रवाना होने से पहले Chang’e-5 ने चांद पर चीनी ध्वज फहराया, देखें तस्वीर.

उपग्रह, गोफेन-14 (Grofen-14), को एक लॉन्ग मार्च-3 बी वाहक रॉकेट द्वारा कक्षा में भेजा गया. रविवार का प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च रॉकेट श्रृंखला का 354 वां मिशन था.

Share Now

\