कोरोना वायरस: चीन ने स्पेन और तुर्की की महामारी की रोकथाम में सहायता की
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने स्पेन के प्रधानमंत्री व राजा से फोन पर बातचीत की और स्पेन का ढृढ़ समर्थन करने की प्रति प्रतिबद्धता जताई। शुरुआत में चीन में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले पाए गए थे और अब इसका केंद्र यूरोप बन गया है।.
बीजिंग: कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने स्पेन के प्रधानमंत्री व राजा से फोन पर बातचीत की और स्पेन का ढृढ़ समर्थन करने की प्रति प्रतिबद्धता जताई। शुरुआत में चीन में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले पाए गए थे और अब इसका केंद्र यूरोप बन गया है। महामारी की रोकथाम में चीन अपने अनुभव व चिकित्सा उपाय को स्पेन के साथ साझा करेगा. 24 मार्च तक स्पेन में कुल 33089 पुष्ट मामले मौजूद हैं.
चीन ने वहां न्यूक्लिक एसिड डिटेक्शन किट, चिकित्सा मास्क, चिकित्सा रक्षात्मक कपड़े, रक्षात्मक चश्मे भेजे हैं. कोविड-19 महामारी तुर्की में भी तेजी से फैल रही है। 23 मार्च तक तुर्की में पुष्ट मामलों की संख्या 1529 तक पहुंच चुकी थी. यह भी पढ़े: Coronavirus Scare: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 536 हुई, 10 की मौत
महामारी की गंभीर स्थिति में तुर्की-चीन शांति व एकीकरण संवर्धन संघ ने तुर्की की जनता की सहायता की है. इस संघ ने 23 मार्च को इस्तांबुल शहर के मालतेपे क्षेत्र की सरकार को दस हजार चिकित्सा मास्क समेत बड़े खेप वाले चिकित्सा सामग्री दान की, ताकि स्थानीय सरकार व जनता को महामारी की रोकथाम करने में सहायता दी जा सके.