चीन में जहां इस समय कोरोनावायरस को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है. लोगों की जान इस खतरनाक बीमारी से कैसे बचाया जाए सरकार परेशान हैं. वहीं चीन से एक बड़ी खबर है कि चेंगदू में भूकंप (Earthquake) के झटके आये है. भूकंप वहां के समय के अनुसार दोपहर करीब 12:05 बजे आया. लोग कुछ समझ पाते कि जमीन अचानक से हिलने लगी. जिसके बाद लोग जान बचाने के लिए अपने घरों और ऑफिसों से निकलकर भागने लगे. जो बाद में लोगों को समझ आया कि भूकंप आया था.
चीन में भूकंप आने को लेकर पीपुल्स डेली चाइना की तरफ एक ट्वीट किया है. जिसमें भूकंप आने की जानकारी दी गई है. यह भी पढ़े: भूकंप के झटकों से दहला चीन, 11 लोगों की मौत, सैकड़ो घायल
#Breaking: A 5.1 magnitude earthquake struck Chengdu, SW China's Sichuan 12:05 a.m. local time, China Earthquake Networks Center reports pic.twitter.com/wSnU0Klbu1
— People's Daily, China (@PDChina) February 2, 2020
फिलहाल जानमाल के नुकसान के बार में जानकरी नहीं मिल सकी है. लेकिन कहा जा रहा है. भूकंप आने के बाद कुछ समय के लिए लोगों के बीच अफरा- तफरी का माहौल देखा गया.