Cancino vaccine: पाक ने आपातकालीन उपयोग के लिए चीन के कैनसिनो वैक्सीन को दी मंजूरी
वैक्सीन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद, 13 फरवरी : चीन का कैनसिनो कोविड-19 वैक्सीन (Cancino covid-19 vaccine) शुक्रवार को पाकिस्तान के ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा अनुमोदित किए जाने वाला दूसरा चीनी वैक्सीन (Chinese vaccine) बन गया है. स्वास्थ्य मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सहायक फैसल सुल्तान ने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इससे पहले जनवरी में, पाकिस्तान ने सुरक्षा और गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के बाद आपातकालीन उपयोग के लिए चीन के साइनोफार्म कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दी थी. यह भी पढ़ें : Coronavirus New Strain: फ्रांस में कोविड-19 वेरिएंट्स का प्रसार चिंताजनक : स्वास्थ्य मंत्री

पाकिस्तान ने चीन से टीके मिलने के बाद आधिकारिक रूप से 3 फरवरी को अपना टीकाकरण अभियान शुरू किया था.