Jason Holton Dies: ब्रिटेन के 317 किलो वजनी शख्स जेसन होल्टन की मौत, ऑर्गन फेल होने से गई जान, नहीं मना पाए अपना 34वां जन्मदिन
ब्रिटेन के सबसे भारी शख्स के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले जेसन होल्टन अब इस दुनिया में नहीं रहे. जेसन हॉल्टन की 4 मई को ऑर्गन फेल होने की वजह से ब्रिटेन के एक अस्पताल में मौत हो गई. क्योंकि वे कई बीमारियों से पीड़ित थे.
Britain 'Heaviest Man' Jason Holton Dies: ब्रिटेन के सबसे भारी शख्स के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले जेसन होल्टन अब इस दुनिया में नहीं रहे. जेसन हॉल्टन का 4 मई को ऑर्गन फेल होने की वजह से ब्रिटेन के एक अस्पताल में मौत हो गई. क्योंकि वे कई बीमारियों से पीड़ित थे. डॉक्टरों ने बताया कि हॉल्टन के शरीर के कई सारे ऑर्गन फेल हो गए थे, काफी कोशिशों के बावजूद उनको नहीं बचाया जा सका. जेसन हॉल्टन के लिए दुख की बात है कि जेसन हॉल्टन की उम्र 33 साल थी. जल्द ही वे अपना 34वां जन्मदिन मनाने वाले थे. लेकिन उससे पहले उनकी जान चली गई.
कई बीमारियों के चलते जेसन होल्टन को काउंटी अस्पताल में जेसन भर्ती थे. जहां पर उनका इलाज चल रहा था. इलाज के लिए जेसन होल्टन को अस्पताल में 6 फायर फाइटर की मदद से शिफ्ट कराया गया था. जेसन का अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने एक हफ्ते पहले ही जेसन को बता दिया था कि उनकी जान जा सकती है. क्योंकि उनकी कीडनी ने पूरी तरह काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद से उनकी तबीयत दिन पर दिन और ज्यादा गंभीर होने लगी. यह भी पढ़े: VIDEO: दुनिया का सबसे लंबा शख्स! तुर्की की सड़कों पर घूम रहे 8 फीट 2.8 इंच के सुल्तान कोसेन का वीडियो वायरल
डॉक्टरों के मुताबिक़ शरीर के ज्यादा मोटापे की वजह से जेसन के ऑर्गन ने काम करना बंद कर दिए थे . जिसकी वजह से जेसन को डायलिसिस और आईवी ड्रिप पर रखा गया था, लेकिन इसके बावजूद धीरे-धीरे उसके सारे ऑर्गन फेल हो गए. जिसकी वजह से जेसन की 4 मई को निधन हो गया.
इससे पहले 2015 में ब्रिटेन के ही रहने वाले 33 वर्षीय कार्ल थॉम्पसन की मौत हुई थी. उनका वजह 414 किलो था. वह भी चलने फिरने और कोई भी अपना कोई काम करने में असमर्थ थे.