Earthquake in Peru: भूकंप के तेज झटकों से दहला पेरू, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 मापी गई
Credit -File Photo

 Earthquake in Peru: पेरू में सुबह- सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये हैं. जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है. भूकंप रविवार 16 जून, 2024 की सुबह स्थानीय समयानुसार सुबह 9.47 बजे महसूस किए गए. तीव्रता तेज होने की वजह से जमीन अचानक से कांपने लगी. जिससे लोग डर कर घरों से निकलकर भागने लगे.  ताकि लोगों की जान बच सके. हालांकि अब तक जान माले के नुकसान के बारे में खबर नहीं लग सकी है.

पेरू में भूकंप के तेज झटके: