ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो कोरोना वायरस से पाए गए पॉजिटिव

कोरोना महामारी एक के बाद के लोगों को अपनी चपेट में लेते ही जा रही है. कोरोना वायरस की चपेट में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो भी आ गए है. मंगवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने खुद इस बात के जानकारी दी है कि उन्होंने कोरोना का जांच करवाया था.

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ( फोटो क्रेडिट- Getty)

कोरोना महामारी एक के बाद के लोगों को अपनी चपेट में लेते ही जा रही है. कोरोना वायरस की चपेट में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो भी आ गए है. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने खुद इस बात के जानकारी दी है.|उन्होंने कहा कि  कोरोना का जांच करवाया था. उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. बोल्सोनारो ने कहा, ''मैं ठीक हूं। मेरी तबीयत सामान्य है। मैं यहां चहलकदमी भी करना चाहता हूं, लेकिन चिकित्सा सलाह के मद्देनजर ऐसा नहीं कर सकता.

इससे पहले, मार्च में फ्लोरिडा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद उन्होंने तीन बार कोविड-19 जांच कराई थी, जिसमें उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी. यह भी पढ़े: कोरोना से जंग: अमेरिका-ब्राजील के बाद अब मॉरीशस और सेशेल्स की भी भारत ने की मदद, मोदी सरकार ने भेजी जीवन रक्षक दवाएं

ब्राजील में अब तक 15 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 65 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण और मौत दोनों, मामलों में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

Share Now

\