साओ पाउलो: भ्रष्टाचार और अन्य अपराधों के लिए जेल की सजा काट रहे ब्राजील (Brazil) के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासिओ लूला डि सिल्वा (Luiz Inácio Lula da Silva) को उनके नन्हे पोते के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति मिल गई है. एक संघीय अदालत ने अपने फैसले में कहा कि लूला अपने पोते ऑर्थर अराउजो लूला डि सिल्वा (Arthur Araujo Lula da Silva) के अंतिम संस्कार में शनिवार को शामिल हो सकते हैं. सात वर्ष के नन्हें ऑर्थर की मस्तिष्क ज्वर से मौत हो गई है.
पराना राज्य के न्यायिक अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि लूला को अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी गई है. उनके परिवार की निजता की सुरक्षा और जन सुरक्षा तथा उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शेष जानकारी गोपनीय रखी जाएगी. इससे पहले संघीय अभियोजकों ने एक बयान जारी करके कहा था कि वे लूला की अर्जी को समर्थन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: वेनेजुएला: राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने ब्राजील से लगी सीमा को किया बंद
लूला की वर्कर्स पार्टी के प्रमुख जी हॉफमैन ने जेल में उनसे मुलाकात के बाद कहा, ‘‘लूला बेहद दुखी हैं--कोई भी ऐसे दुखद समाचार की उम्मीद नहीं करता.’’ हॉफमैन ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि किसी पिता को अपने बेटे को दफन नहीं करना पड़े, किसी दादा को अपने पोते को दफन नहीं करना पड़े.’’