पाकिस्तान के अस्पताल में बड़ा आत्मघाती हमला, महिला ने खुद को बम से उड़ाया, 6 पुलिसकर्मियों की मौत- कई घायल

पाकिस्तान के एक अस्पताल में बड़ा धमाका हुआ है. खबरों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में खुद को उड़ा लिया. धमाके में 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि अन्य कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

पाकिस्तान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान (Pakistan) के एक अस्पताल में बड़ा धमाका हुआ है. खबरों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में खुद को उड़ा लिया. धमाके में 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि अन्य कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेरा इस्माइल खान (Dera Ismail Khan) में जिला मुख्यालय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के अंदर एक महिला ने खुद को बम से उड़ा लिया. पाक मीडिया के अनुसार इस विस्फोट में पाक के तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह हमला तब हुआ जब अस्पताल में शव वाहन प्रवेश कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग भी की. डीआईजी इफ्तेखार शाह ने बताया कि ये एक आत्मघाती धमाका था. हमलावर एक महिला थी.

पुलिस ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आत्मघाती हमलावर ने पुलिस बल को ही निशाना बनाया था. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Share Now

\