Israel-Hamas War: गाजा के अस्पताल के बाद अब चर्च पर अटैक, कई की मौत; हमास ने इजराइल को ठहराया जिम्मेदार
जिस चर्च परिसर में शमला हुआ है वहां बड़ी संख्या में लोग शरण लिए हुए थे. इस चर्च में गाजा के नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा गया था. ये विस्फोट गाजा शहर में स्थित ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च में हुआ.
तेल अवीव: इजराइल और हमास की जंग का आज 14वां दिन है. 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए मिसाइल और जमीनी हमले के बाद इजराइल गाजा पर टूट पड़ा है. इजराइल की और से गाजा पर बमबारी जारी है. इजराइल और हमास के बीच युद्ध में करीब पांच हजार लोगों की मौत हो गई. इस बीच गाजा ने इजराइल पर एक चर्च के परिसर में हमला करने का आरोप लगाया है. हमास के नियंत्रण वाले आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि गाजा पट्टी में एक चर्च में शरण लेने वाले कई लोग गुरुवार देर रात हुए इस हमले में मारे गए. मंत्रालय ने कहा कि ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च के परिसर में हुए हमले में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है. साथ ही कई घायल हुए हैं. Israel-Hamas War: गाजा पर कभी भी हो सकता है जमीनी हमला, बॉर्डर पर हलचल तेज; इजराइल की सेना तैयार.
चर्च में शरण लिए थे कई लोग
बताया जा रहा है कि जिस चर्च परिसर में शमला हुआ है वहां बड़ी संख्या में लोग शरण लिए हुए थे. इस चर्च में गाजा के नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा गया था. ये विस्फोट गाजा शहर में स्थित ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च में हुआ. AFP ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हमला पूजा स्थल के करीब एक लक्ष्य को निशाना बनाकर किया गया था, जहां फिलिस्तीनी क्षेत्र में युद्ध छिड़ने के कारण कई गाजा निवासियों ने शरण ली थी.
गाजा के अस्पताल पर हुआ था हमला
इससे पहले मंगलवार को गाजा के अल-अहली अस्पताल में विस्फोट हुआ था, जिसमें 500 से अधिक लोगों की जान चली गई. इस हमले का आरोप हमास और इजराइल एक दूसरे पर मढ़ रहे हैं. इजराइल की ओर से कहा गया है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को सबूत देगा कि ये हमला इजराइल ने नहीं किया है. इजराइल ने दावा किया है कि ‘इस्लामिक जिहाद’ की ओर से दागा गया रॉकेट गलत दिशा में चला गया और यह घटना घटी.
अब तक 5 हजार से अधिक की मौत
7 अक्टूबर को हमास के हमले से शुरू हुए इस युद्ध में अब तक लगभग पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हमास के हमलों में 1,400 से ज्यादा इजराइली लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, गाजा पट्टी में लगभग 3,478 लोगों की मौत हो चुकी है.