COVID-19 के खत्म होने से पहले दुनिया के सामने एक और मुसीबत, पहली बार बर्ड फ्लू से इंसान हुआ संक्रमित
रूस से एक चिंताजनक खबर आ रही है, यहां एवियन इन्फ्लूएंजा ए (एच 5 एन 8) वायरस से इंसान में संक्रमण होने का मामला सामने आया है.
मास्को, 21 फरवरी : रूस (Russia) से एक चिंताजनक खबर आ रही है, यहां एवियन इन्फ्लूएंजा ए (एच 5 एन 8) वायरस (Avian influenza A (H5N8) virus) से इंसान में संक्रमण होने का मामला सामने आया है. यह पहला मौका है जब दुनिया में बर्ड फ्लू से लोगों में संक्रमण हुआ है. इंसान में इस वायरस के संक्रमण होने की पुष्टि की घोषणा शनिवार को रूसी सैनिटरी अधिकारी ने की. स
माचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कंज्यूमर राइट्स एंड हयूमन वेल-बीइंग वॉचडॉग रोपोट्रेबनादजोर के प्रमुख अन्ना पोपोवा ने बताया कि दक्षिण रूस में एक पोल्ट्री फार्म के 7 कर्मचारियों में बर्ड फ्लू वायरस के जेनेटिक मटैरियल को वैज्ञानिकों ने अलग कर लिया था. यह भी पढ़ें : Kasganj Murder Case: 1 लाख का इनामी शराब माफिया मोती सिंह एनकाउंटर में ढेर, सिपाही की हत्या में था वांटेड
साथ ही मनुष्यों और जानवरों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय तुरंत कर लिए गए थे, लिहाजा संक्रमण आगे नहीं फैल पाया.
पोपोवा ने कहा कि ये सभी 7 लोग संक्रमित थे और उनमें हल्के लक्षण थे. अब वे अच्छा महसूस कर रहे हैं.