बांग्लादेश: फ्लाइट को हाइजैक करने की कोशिश नाकाम, कमांडो ऑपरेशन में मारा गया हाइजैकर

सेना के मेजर जनरल मतिउर रहमान ने बताया कि संदिग्ध की पहचान बांग्लादेशी नागरिक महादी के रूप में की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Twitter)

बांग्लादेश (Bangladesh) सरकार की ओर से संचालित बिमान एयरलाइन्स (Biman Airlines) के दुबई (Dubai) जाने वाली फ्लाइट के अपहरण का असफल प्रयास करने वाले एक सशस्त्र अपहरणकर्ता को बांग्लादेश के कमांडो ने रविवार को मार गिराया. सेना ने यह जानकारी दी. इस फ्लाइट में 148 यात्री सवार थे. सेना, नौसेना और पुलिस ने विमान को उतरते ही घेर लिया. सभी यात्रियों, पायलटों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सेना के मेजर जनरल मतिउर रहमान ने बताया कि संदिग्ध की पहचान बांग्लादेशी नागरिक महादी के रूप में की गई है. अपहरणकर्ता महादी ने आत्मसमर्पण करने से मना कर दिया जिस वजह से ‘कमांडो को कार्रवाई (फायरिंग) करनी पड़ी जो आठ मिनट तक चली.’

रहमान ने चटोग्राम हवाई अड्डे पर एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया, ‘उसे (हाइजैकर) सेना के कमांडो ने घायल अवस्था में पकड़ा और बाद में उसकी मौत हो गई.’ उन्होंने बताया कि संदिग्ध के पास एक बंदूक थी. वायुसेना के चटग्राम अड्डे के कमांडर एयर वाइस मार्शल मुफीदुर रहमान भी मीडिया ब्रीफिंग में मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जब विशेष बलों की इकाइयां अपनी कार्रवाई के लिए तैयार हो रही थीं तो उन्होंने अपहरणकर्ता को बातों में लगाए रखा.

उन्होंने कहा, ‘वह व्यक्ति लगातार प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात करना चाहता था.’ उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता ने यात्रियों को बातचीत के दौरान विमान से उतरने दिया. इस बीच ढाका में एक संवाददाता सम्मेलन में बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) के अध्यक्ष एयर वाइस मार्शल नईम हसन ने बताया कि अपहरणकर्ता के पास एक हैंडगन और विस्फोटक थे. उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जाएगी कि यह व्यक्ति हथियारों और विस्फोटकों के साथ विमान में कैसे चढ़ गया. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, DSP अमन ठाकुर और सेना का एक जवान शहीद

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उड़ान BG 147 ढाका से चटोग्राम होते हुए दुबई जाने वाली थी. चटोग्राम हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही विमान वापस लौट आया और शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर आपात स्थिति में उतरा. उन्होंने बताया कि विमान के निकास द्वार खोल दिए गए और यात्री उससे तत्काल निकल गए. बाद में विमान के कैप्टन और फर्स्ट ऑफिसर भी बाहर आ गए.

भाषा इनपुट

Share Now

संबंधित खबरें

Bangladesh Women Beat Ireland Women, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, शर्मिन अख्तर और फरगाना हक ने खेली धमाकेदार पारी, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा; यहां देखें BAN W बनाम IRE W मैच का स्कोरकार्ड

Bangladesh Women vs Ireland Women, 3rd ODI Match Live Streaming In India: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

BAN W vs IRE W, 3rd ODI Match 2024 Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को सीरीज में वाइट वाश करने उतरेगी बांग्लादेश, मैच से पहले यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Bangladesh Women vs Ireland Women, 3rd ODI Key Players To Watch Out: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच कल खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\