बिहार में 12वीं बोर्ड 2023 की परीक्षा का आज पहला दिन था. परीक्षा के पहले दिन एक अजीबो गरीब घटना घटित हुई. जिसे सुनकर आप हसने लगेंगे. दरअसल मनीष शंकर नाम का एक छात्र जो 12वीं कक्षा छात्र है. वही मंगलवार को परीक्षा देने परीक्षा केंद्र गया था, अचानक घबराहट में बेहोश हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र पर 500 लड़कियों के बीच खुद को अकेला लड़का पाकर वह घबरा गया. जिसके बाद वह बेहोश हो गया. जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. छात्र के लिए दुख की बात है कि इस बीच उसकी परीक्षा छूट गई.
Video:
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के दौरान हुई अजीबोगरीब घटना | Unseen India pic.twitter.com/5awOkkjK6L
— UnSeen India (@USIndia_) February 1, 2023













QuickLY