प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भूटान, पीएम लोटे त्शेरिंग ने किया जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय भूटान यात्रा के लिए भूटान के पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचें. जहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. पीएम मोदी की अगवानी करने के लिए भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
भूटान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने दो दिवसीय भूटान यात्रा (Two Days Visit to Bhutan) के लिए भूटान के पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Paro International Airport) पहुंचे. जहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. 17 से 18 अगस्त तक दो दिवसीय दौरे के लिए भूटान पहुंचे पीएम मोदी की अगवानी करने के लिए भूटान के प्रधानमंत्री लोटे त्शेरिंग (Bhutan Prime Minister Lotay Tshering) पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. भूटान की जमीन पर कदम रखते ही पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया. बता दें कि शनिवार से रविवार तक के इस दो दिवसीय दौरे के दौरान दौरान दोनों देशों के बीच द्विपीक्षीय संबंधों सहित आपसी हितों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होनी है.
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की यह दूसरी भूटान यात्रा है. कहा जा रहा है कि इस दौरे में दोनों देशों के बीच 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी मंगछेदु पनबिजली संयंत्र और थिम्पू में इसरो निर्मित पृथ्वी स्टेशन समेत कुल 5 परियोजनाओं को लोकार्पण भी करेंगें.
पीएम मोदी को मिला गार्ड ऑफ ऑनर-
PM लोतेय त्शेरिंग ने की पीएम मोदी की अगवानी-
भूटान में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत-
पीएम मोदी यहां भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंगे वांगचुक से मुलाकात करने वाले हैं. इसके साथ ही वो प्रधानमंत्री लोटे त्शेरिंग के साथ बैठक करेंगे, जिसमें दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत बनाने के अलावा कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. अपनी यात्रा के दूसरे दिन वे भूटान के रॉयल विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करेंगे. यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे के लिए रवाना, दोनों देशों के बीच हो सकती है इन मुद्दों पर बात
गौरतलब है कि इस यात्रा पर रवाना होने से पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा था कि भूटान की उनकी दो दिवसीय यात्रा दोनों देशों के बीच समय की कसौटी पर खरी उतरने वाली दोस्ती को बढ़ावा देगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि वे 17-18 अगस्त को दो दिवसीय द्विपक्षीय यात्रा के लिए भूटान रहेंगे और इस यात्रा के दौरान कई तरह के कार्यक्रमों में भाग लेंगे.