धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने की अमेरिकी सेना को इराक से हटाए जाने की मांग
धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामनेई (Photo Credit- IANS)

तेहरान: ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने शनिवार कहा कि इराक को अपनी सरजमीं से अमेरिकी सेना को हटाने पर विचार करना चाहिए. समाचार पत्र फाइनेंशियल ट्रिब्यून ने यह जानकारी दी. ईरान के दौरे पर आए इराकी प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी (Adil Abdul-Mahdi) से मुलाकात के दौरान खामनेई ने कहा कि पड़ोसी देशों में अमेरिकी सेना की उपस्थिति देश और क्षेत्र के लोगों के हित में नहीं है.

ऐसे में इराक की सरकार को अमेरिकी सेना को इराक से जल्द से जल्द हटाए जाने के लिए अमेरिका से आग्रह करने का कदम उठाने की जरूरत है." समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, खामनेई ने स्पष्ट किया कि अगर अमेरिकी सेना इराक में बनी रही तो आगे चलकर उन्हें देश की सरजमीं से हटाना मुश्किल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: वायुसेना ने अमेरिकी मीडिया को दिया जवाब, कहा- पाकिस्तानी F-16 को हमने मार गिराया था

इस बीच, इराक के प्रधानमंत्री ने आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध में और कठिन समय में देश का साथ देने के लिए ईरान की सराहना की. अब्दुल महदी शनिवार को ईरानी अधिकारियों से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने के लिए ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचे.