![Australia Helicopter Crash: ऑस्ट्रेलिया में होटल की छत से हेलीकॉप्टर की टक्कर होने के बाद क्रैश, भगदड़ के बीच लोगों को ऐसे बचाया गया (Watch Video) Australia Helicopter Crash: ऑस्ट्रेलिया में होटल की छत से हेलीकॉप्टर की टक्कर होने के बाद क्रैश, भगदड़ के बीच लोगों को ऐसे बचाया गया (Watch Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/08/Australia-Helicopter-Crash-380x214.jpg)
Australia Helicopter Crash: ऑस्ट्रेलिया के केर्न्स शहर में हादसा हुआ है. यहां आसमान में उड़ रहा एक हेलीकॉप्टर होटल की छत से टकराने के बाद क्रैश हो गया. हादसे के तुरंत बाद होटल में ठहरे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में आपातकालीन दल को बुलाया गया. जिसके तुरन्त बाद पूरे होटल को खाली कराया गया. दुख की बात है कि होटल में ठहरे गेस्ट और कर्मचारी समेत करीब 400 लोगों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया. लेकिन हादसे में विमान के पायलट की जान चली गई है.
हादसे के बाद अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को करीब 1.50 बजे, शहर के मुख्य तट पर एस्प्लेनेड पर स्थित डबल ट्री होटल बाय हिल्टन होटल में आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया. जिसके बाद होटल से सभी को बाहर निकाला गया. वहीं हेलीकॉप्टर का होटल की छत से टक्कर होने के बाद क्रैश होने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर धू-धूकर जल रहा है. यह भी पढ़े: Nepal Helicopter Crash: नेपाल के नुवाकोट में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, पांच लोगों के मारे जाने की आशंका
ऑस्ट्रेलिया हेलीकॉप्टर क्रैश:
BREAKING - Helicopter crashes into roof of Double Tree Hotel by Hilton in Cairns, Australia
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) August 11, 2024
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टक्कर के बाद हेलीकॉप्टर के दो प्रोपेलर टूट गए हैं. इनमें से एक होटल के पूल में जा गिरा है. फिलहाल मौके पर दमकल की टीम के साथ पुलिस मौजूद हैं.